हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

खटना क्रि॰ स॰ [देश॰ खट्टण] धन उपार्जन करना । कमाना । (पश्चिम)

२. अधिक परिश्रम करना । कड़ी मेहनत करना । जैसे—दिन रात खट खट कर तो हमने मकान बनवाया और आप मालिक हनकर आ बैठे ।

३. कठिन समय में ठहरे रहना । विपत्ति में पीछे न हटना ।

१. प्राप्त करना । पाना । उ॰—धन वे पुरुष बड़ा पणाधारी, खालक सिरोमण सुजस खटै ।—रघु॰ रू॰, पृ॰ २४ ।

५. ढूढ़ना । खोजना । उ॰—खित हुर अपच्छन वीद खटै । किरमाल वहै वरमाल कटै ।—रा॰, रू॰, पृ॰ ३६ ।