हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

खटकाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ खटकना]

१. 'खट' 'खट' शब्द करना । किसी वस्तु पर इस प्रकार आघात करना जिसमें खट खट शब्द हो । जैसे,—किवाड़ खटकाना, जंजीर खटकाना ।

२. शंका उत्पन्न करना । भड़काना (क्व॰) ।

३. बिगाड़ करा देना । झगड़ा करा देना ।