खजाना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनखजाना संज्ञा पुं॰ [अ॰ खजानह्]
१. वह स्थान जहाँ धन संग्रह करके रख जाय ।—धनागारा ।
२. वह स्थान जहाँ कोई चीज संग्रह करके रखी जाय । कोश ।
३. राजस्व । कर ।
४. आधिक्य । बाहुल्य ।
५. बंदूक में बारूद रखने की जगह । क्रि॰ प्र॰—देना ।—माँगना ।—जमा करना ।—पहुँचना । यौ॰—खजाना अफसर = वह अधिकारी जिसके यहाँ जिले की सरकारी आय जमा होती है ।