हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

खजलाना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ खर्जु, खर्जस] [संज्ञा, कुजलाहट, खुजली] खटमल, मच्छर आदि के काटने के कारण या यों ही किसी अंग में सुरसुराहट मालूम होने पर नाखून आदि से उसे रगडना । खुजली मिटाने के लिये अँगुली आदि को अंग पर फेरना । सहलाना । जैसे,—(क) वह सिर खुजला रहा है । (ख) हिरन सीगों से एक दूसरे को खुजला रहे हैं । संयो॰ क्रि॰—डालना़ ।—देना ।—लेना ।