हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

खंभात संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्कम्भावती]

१. गुजरात के पश्चिम प्रांत का एक राज्य जो इसी नाम के एक उपसागर के किनारे है ।

२. इस राज्य की राजधानी ।

३. अरब सागर की एक खाड़ी [को॰] ।