खंतरा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनखंतरा संज्ञा पुं॰ [सं॰ कान्तर या हिं॰ अंतरा]
१. दरार । खोडरा ।
२. कोना । अँतरा । उ॰—गुप्तचरों ने एक एक कोना खंतरा छान डाला, पर किसी को अविलाइनो का चिह्न भी हस्तगत न हुआ ।—वेनिस॰, (शब्द॰) । विशेष—इस शब्द का व्यवहार प्रायः 'कोना' के साथ यौगिक शब्दों के अंत में होता है । जैसे—कोना खंतरा ।