प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

खँडवानी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ खाँड + पानी]

१. वह पानी जिसमें खाँड़ या चीनी घोली हुई हो । शरबत । उ॰—कढ़ी सँवारी और फुलौरी । औ खँडवानी लाल बरौरी ।—जायसी (शब्द॰) ।

२. कन्या पक्षवालों की ओर से बरातियों को जलपान भोजन भेजने की क्रिया । उ॰—बोली सबहि नारि कुँभिलानी । करहु सिंगार देहु खाँडवानी ।—जायसी (शब्द॰) ।