हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

क्षेपक ^१ वि॰ [सं॰]

१. फेंकनेवाला ।

२. मिलाया हुआ । मिश्रित ।

३. निंदनीय ।

क्षेपक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. केवठ । मल्लाह । कर्णधार ।

३. (पुस्तक आदि में) ऊपर या पीछे से मिलाया हुआ अंश ।