क्षान्त
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनक्षांत ^१ वि॰ [सं॰ क्षान्त] [क्षांत]
१. क्षमाशील । क्षमा करनेवाला ।
२. सहनशील । सहिष्णु ।
क्षांत ^२ संज्ञा पुं॰
१. ऋषि का नाम ।
२. उन सात व्याधों में से एक जिनेहें अपने गुरु गर्ग मुनि की गौएँ डालने के कारण साप मिला था ।
३. महादेव । शिव (को॰) ।
क्षांत संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ क्षान्ता] पृथ्वी । भूमि [को॰] ।