क्षमापन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनक्षमापन पु † संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. क्षमा करने का काम । माफी ।
२. माफ कराने का काम । उ॰—(क) इस नगर को परित्याग कर दूसरी ठौर इससे उत्तम रीति से कालयापन करें और परमेश्वर से स्वापराध क्षमापन के लिये प्रयत्न करें ।—हरिश्चंद्र (शब्द॰) । (ख) सकल ज य ताके पद परहू । निज अपराध क्षमापन करहू ।—रघूराज (शब्द॰) ।