हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

क्षपणक ^१ वि॰ [सं॰] निर्लज्ज ।

क्षपणक ^२ संज्ञा पुं॰

१. नंगा रहनेवाला जैन यती । दिगंबर यती ।

२. बौद्ध संन्यासी या भिक्षु ।

३. एक कवि जो विक्रमादित्य के नौ रत्नों में से एक माना जाता है । इसने 'अनेकार्थ— ध्वनिमंजरी' नामक एक कोश बनाया था और उणादि— सूत्र पर एक वृति लिखी थी ।