प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कौला ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कमला ] एक प्रकार का संतरा जो बहुत अच्छा और स्वादिष्ट हौता है । कमला ।

कौला ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कोल = क्रोड, गोद]

१. द्वार के इधर उधर का वह भाग जिससे खुलने पर द्वार भिडे रहते हैं । कोना । कौरा । मुह॰—कौले लगना = (१) रुठकर द्वार के कोने में खडा होना । (२) किसी बात को चुपचाप सुनने के लिये द्वार के कोने मे छिपकर खडा होना । घात में रहना । कौले सोचना = पूजा, यात्रा आदि के समय द्वार के इधर उधर पानी छिडकना ।

२. पाखा ।