कौरव
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकौरव ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ कौरवी] [वि॰ कौरवी] कुरु राज की संतान । कुरु के वंशज ।
कौरव ^२ वि॰ [ सं॰] कुरु संबंधी । जैसे, — कौरवी सेना ।
कौरव ^३ वि॰ [सं॰ कुरव] कुरव या लाल कटसरैया के रंग का । लाल रंग का । उ॰— धर्यो तन कौरव वस्त्र कुँआरि । मैडी जनु संभ मनंमथ रारि । पृ॰ रा॰ २१ ।९२ ।