कौमार
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकौमार संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰कौमारी]
१. कुमार अवस्था । जन्म से पाँच वर्ष तक की अवस्था । विशेष — तंत्र के एक मत से सोलह वर्ष तक की अवस्था को कौमार कहते हैं ।
२. एक प्रकार की सृष्टि जिसकी रचना सनत्कुमार ने की थी ।
३. कुमार ।
४. एक पर्वत का नाम ( को॰) ।
५. कुमारी का पुत्र । कौमारिकेय (को॰) ।