प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कौट ^१ वि॰ [सं॰ ]

१. अपने घर या कुटी में रहनेवाला । स्वतंत्र । मुक्त ।

२. गृह में पालित । घरेलू । घर का ।

३. जालसाज । बेईमाली ।

४. जाल में फँसा हुआ या जालयुक्त [को॰] ।

कौट ^२ संज्ञा पुं॰

१. जालसाजी । बेईमानी । छल । धोखा । फरेब ।

२. वह जो झूठी गवाही दै [को॰] । यौ॰— कौटज = कुटज । कौटतक्ष = स्वतंत्र रुप से काम करनेवाला बढई । ग्रामतक्ष का विलोम । कीटसाक्षी = ढुठी गवाही । कौटसाक्ष = झुठी साक्षी । झुठी गवाही ।