कोही
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकोही ^१ वि॰ [हि॰ कोह +ई (प्रत्य॰) ] क्रोध करनेवाला । क्रोधी । गुस्सैल । उ॰— बाल ब्रह्मचारी अति कोही । दिश्वविदित क्षत्री- कुल द्रोही । — तुलसी ( शब्द॰) ।
कोही ^२ वि॰ [फा॰ कोह ] पहाडी । यौ॰— कोही भाँग = एक प्रकार की भाँग जो सिंध में होती है और जिससे गाँजा या चरस नहीं निकलता । इसके बीजों का तेल निकाला जाता है और रेशे से रस्सी आदि बनती है ।
कोही ^३ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰ ] शाही नामक बाज पक्षी की मादा ।