प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कोहा ^१ † संज्ञा पु॰ [सं॰ कोश=पात्र]

१. मिट्टी का बड़ा कूँड़ा जिसमें प्रायः ऊख का रस या काँजी आदि रखते हैं । नाँद ।

२. कपाल की आकृति का मिट्टी का बर्तन ।

कोहा † ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कुक्ष, हिं॰ कोख, कोखा] पेट । उदर ।