कोसा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकोसा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ कोश] एक प्रकार का रेशम जो मध्यभारत में अधिक होता है ।
कोसा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कोश=प्याला] [स्त्री॰ कोसिया] मिट्टी का बड़ा दिया जों घड़ा ढकने या खाने पीने की वस्तुएँ रखने के काम में आता है ।
कोसा ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰] दे॰ 'कोसाकाटी' ।
कोसा ^४ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का गाढ़ा रस या अवलेह जो चिकनी सुपारी बनाते समय सुपारियों को उबालने पर तैयार होता है और जिसकी सहायता से घटिया दर्जे की सुपारियाँ रँगी और स्वादिष्ट बनाई जाती है ।