हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कोशकार संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. तलवार, कटार आदि के लिये म्यान बनानेवाला ।

२. शब्दकोश बनानेवाला । अर्थ सहित शब्दों का क्रमनुसार संग्रह करनेवाला ।

३. रेशम का कीड़ा ।

४. एक प्रकार की ऊख । कुसियार ।

कोशकार संज्ञा पुं॰ [सं॰] रेशम का कीड़ा [को॰] ।