कोरम
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकोरम संज्ञा पुं॰ [अं॰] किसी सभा या समिति के उतने सदस्य जितने की उपस्थिति कार्यनिर्वाह के लिये आवश्यक होती है । किसी सभा या समिति के उतने सदस्य जितने के उपस्थित रहने पर सभा का कार्य प्रारंभ होता है । कार्यनिर्वाहक सदस्य- सख्या । गणपूर्ति । जैसे, —साधारण सभा का कोरम ९ सदस्यों का है, दर ६ ही उपस्थित हुए, कोरम पूरा न होने के कारण अधिवेशन न हो सका ।