प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कोड़ी † संज्ञा स्त्री॰ [हि॰] दे॰ 'कोड़ा' । उ॰— रैयत जगत सब्द कै कोंड़ी, दूजी मार न मारी ।—धरनी॰, पृ॰, ३ ।

कोड़ी वि॰ [हिं॰] दे॰ 'कोटि' । उ॰—नरपति व्यास कहाइ करि जोड़ि । तो तूठा तैंतीसो कोड़ि ।—बी॰ रासो, पृ॰ ३० ।

कोड़ी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ सकोर या सं॰ कोटि]

१. बीस का समूह । बीसी ।

२. तालाब का पक्का निकास जिससे तालाब भर जाने पर अधिक पानी निकल जाता है । पक्का ओना ।

कोड़ी ^२ वि॰ बीस ।