प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कोठरी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कोठा+डी (री) (अल्पा॰) (प्रत्य॰)] (मकान आदि में) वह छोटा स्थान जो चारों ओर दीवारों या दरवाजों आदि से घिरा और ऊपर से छाया हो । छोटा कमरा । तंग कोठा । मुहा॰—अँधेरी कोठरी=दे॰ 'अँधेरी ^२' का यौगिक । अँधेरी कोठरी का यार=वि॰ दे॰ 'अँधेरी२' का मुहावरा । कालकोठरी =वि॰ दे॰ 'कालकोठरी' ।