कोच
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकोच ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰]
१. एक प्राकार की चौपहिया बढ़िया घोड़ा गाड़ी । यौ॰— कौचबकस । कोचवान ।
२. गद्दुँदार बढ़िय़ा पलंग बेच या आरामकुरसी ।
कोच ^२ संज्ञा पुं॰ [हि॰ कोचना] वह लंबी छड़ जिसकी सहापता से भट्ठे मे से ढले हुए बरतन निकाले जाते हैं ।
कोच ^३ संज्ञा पुं॰ [?] टूटे हुए जहाज का टुकड़ा —(लश॰) ।
कोच ^४ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. सँकोव । संकोचन ।
२. एक मिश्र जाति । कैवर्त और कसाई स्त्री के संयोग से उप्तन्न जाति [को॰] ।