हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कोइली संज्ञा॰ स्त्री॰ [हि॰ कोयल]

१. वह कच्चा आम जिसमें किसी प्रकार का आघात लगने से एक काला सा दाग पड़ जाता हैं । ऐसा आम कुछ सुगंधित और स्वादिष्ट होता है । विशेष— साधारण लोगों का यह विश्वास कि आम की यह दशा उसपर कोयल के पादने या बैठने से हो जाती है ।

२. आम की गुठली ।

३. दे॰ 'कोयल' ।