प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कोइल ^१ संज्ञा॰ स्त्री॰ [सं॰ कुण्ड़ली] १, गोल छेददार लकड़ी जो मक्खन निकालने के समय दूध के मटके या मेहँड़े के मुँह पर रखी जाती है और जिसके छेद में मथानी । इसलिये डाल दी जाती है कि जिसमें वह सीधी घुमे और उससे मटका न फूटे ।

२. करघे में की वह लकड़ी जो ढरकी के बगल में लगी रहती है ।—(जुलाहा) ।

कोइल ^२ संज्ञा॰ स्त्री॰ [हि॰ कोलना] दे॰ 'कोइलारी' ।

कोइल ^३ संज्ञा॰ स्त्री॰ [सं॰ कोकिल] दे॰ 'कोयल' 'कोकिल' । उ॰— या ठोढ़ी सरि कों जबै सफल भप बैराय । तबहिं रसालनि को गई कोइल दाग लगाय ।—राम॰, धर्म॰, पृ॰, २३४ ।