प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कैवर्त संज्ञा पुं॰ [सं॰] मनु के अनुसार भार्गव पिता और अयौगवी माता से उत्पन्न एक वर्णसंकर जाति । व्रह्मवैवर्त पुराण में कैवर्त की उत्पात्ति क्षत्रिय पिता और वैश्य माता से लिखी है । इसी शब्द से व्युत्पन्न आजकल का केवट शब्द है ।