हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कैलास संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. हिमालय की एक चोटी का नाम, जो तिब्बत में राक्षसताल या रावणह्रद से उत्तर ओर पचास मील की दूरी पर है । पुराणनुसार यह शिव जी तथा कुबेर का निवासस्थान माना जाता है । यौ॰—कैलासनाथ । कैलासपति = शिव । कैलासावास = मरण । मुत्यु ।

२. एक प्रकार का षटकोण देवमंदिर, जिसमें आठ भूमियाँ और अनेक शिखर होते हैं । इसका विस्तार अठारह हाथ होता है । पु

३. स्वर्ग । उ॰ —ऊँची पैवरी ऊँच उड़ासा । जनु कैलास इंद्र कर बासा ।—जायसी (शब्द॰) ।