कैरा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकैरा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कैरब = कुमुद] [स्त्री॰ कैरी]
१. भूरा (रंग) ।
२. वह सफेदी जिसमें ललाई की झलक या आभा हो ।
३. रंग के भेद से एक प्रकार का बैल जिसके सफेद रोओं के अंदर से चमड़े की ललाई झलकती है । एसे बैल बड़े तेज पर सुकुमार होते हैं । सोकना । सोकन ।
कैरा ^२ वि॰
१. कैरे रंगका ।
२. जिसकी भूरी आँखें हों । कंजा ।