हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कैमा संज्ञा पुं॰ [सं॰ कदम्ब] एक प्रकार का कदंब । करमा । विशेष—इसके पत्ते कचनार की तरह चौड़ै सिर के होते है । उसकें फूल कदंब की ही तरह पर उसले छोटे होते हैं और उनके ऊपर सफेद सफेद जीरे नहीं लगते । इसकी लकड़ी पीले रंग की और बहुत मजबूत होती है तथा इमारतों में लगती है ।