प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कैड़ा संज्ञा पुं॰ [सं॰ काण्ड = एक प्रकार की वर्गमाप ]

१. वह यंत्र जिससे किसी चीज का नकशा ठीक किया जाता है । डोल डालने का औजार ।

२. किसी वस्तु का विस्तार आदि नापने का अँहड़ा । पैमाना । मान । मुहा॰—कैंडा करना = (१) सरसरी तौर से नापना । अंदाज करना । (२) डौल डालना । कैड़ा लेना = चिट्ठा लेना । खाका बनाना ।

३. चाल । ढंग । तर्ज । काटछाँट । जैसे, — वह न जाने किस कैंडे़ का आदमी है ।

४. चालबाजी । चतुराई ।