केस
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकेस ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ केश] दे॰
१. 'केश' ।
२. आँख का एक रोग जिसमें आँख के कोनो में लाल मांस निकलता है, जो क्रमशः बढ़ता जाता है और धीरे धीरे सारी आँख को ढक लेता है ।
केस ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰]
१. किसी चीज को रखने का खाना या घर । जैसे— चश्मे का केस
२. मुकदमा ।
३. दुर्घटना ।
४. लकड़ी का एक प्रकार का चौकोर घेरा जो प्रायः एक हाथ चौड़ा दो हाथ लंबा और तीन चार अंगुल ऊँचा होता है जिससे टाइप रखने के लिये बहुत छोटे छोटे खाने बने रहते हैं । — (छापाखाना) ।