हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

केन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक प्रसिद्ध उपनिषद् जिसका पहला मंत्र 'कोनोषितम्.....' 'केन' शब्द से आरंभ होता है । इसे तवल्कार उपनिषद् भी कहते हैं । यह सामवेदी है और इसमें चार खंडो में ३४ मंत्र हैं ।

केन ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] जिला बांद की एक मदी जो विंध्याचल सो निकलकर यमुना नदी में गिरती है ।