प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

केतली संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ केटिल] पानी गरम करने का एक टोंटीदार बरतन, जिसके मुँह पर ढक्कन रहता है । इसमें विशेषतः चाय के लिये पानी गरम करते हैं । उ॰—स्टोव चलाकर शांति ने चाय की केतली चढा दी ।—सन्यासी, पृ॰ ७८ ।