प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

केडा संज्ञा पुं॰ [सं॰ करीर = बाँस का कल्ला]

१. नया पौधा या अंकुर । कोंपल । कल्ला ।

२. नवयुवक । उ॰—वह सदा इसी ताक में रहता था कि किस घराने में कौन नए केडे़ हैं ।—सौ अजान और एक सुजान (शब्द॰) ।

३. खेत से काटी हुई फसल या घास का गट्टा ।