प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

केकय संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक प्राचीन देश का नाम । विशेष—रामायण के अनुसार यह देश व्यास और शाल्मली नदी की दूसरी ओर था और उस समय वहाँ की राजधानी गिरिव्रज या राजग्रह थी । अब यह देश कश्मीर राज्य के अंतर्गत है और कक्का कहलाता है । यहाँ के निवासी गक्कर, गक्खर या कक्का कहलाते हैं ।

२. [स्त्री॰ केकयी] केकय देश का राजा या निवासी ।

३. दशरथ के श्वशुर और कैकेयी के पिता का नाम ।