हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कूर ^१ वि॰ [सं॰ कूर]

१. दयारहित । निर्दय ।

२. भयंकर । ड़रावना ।

३. मनहुस । असगुनियाँ । दुष्ट । बुरा । कुमार्णी ।

कूर ^२ संज्ञा॰ पुं॰ [हिं॰ कूरा=अंश] लगान की वह कमी जो उच्च जातियों को मुजरा दी जाती है, जिससे वे लोग हलवाहा रख सकें ।

कूर ^३ संज्ञा॰ पुं॰ [सं॰] उबाला हुआ चावल । भात [को॰] ।

कूर ^४ † संज्ञा॰ पुं॰ [हिं॰ पूर = भरना] गुझिया, समोसे आदि में भरने का मसाला ।