प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कूपक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. छोटा कुआँ ।

२. चमड़े का बना हुआ तेल । या घी रखने का पात्र । कृप्पा ।

३. नाव बाँधने का खूँटा ।

४. नाव या जहाज का मस्तूल ।

५. चिता ।

६. कूल्हे के नीचे का गड़ढ़ा (को॰) ।

७. नौका । नाव । किश्ती (को॰) ।

८. छिद्र छेद ।