हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कूड़ा संज्ञा पुं॰ [सं॰ कूट, प्रा॰, कूड़ = ढेरा]

१. जमीन पर पड़ी हई गर्द खर पत्ते आदि जिन्हें साफ करने के लिंये झाड़ू दिया जाता है । कतवार । यौ॰—कूड़ा करकट । कूड़ाखाना । क्रि॰ प्र॰—करना । बटोरना । —आड़ना । उठाना ।— फेंकना । फैलाना ।—लगाना ।

२. व्यर्थ और निकम्मी चिज । बेकाम चीज ।