प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कूटना क्रि॰ स॰ [सं॰ कुटृन]

१. किसी चीज बो नोचे रखकर) ऊपर से लगातार बलपूर्वक आघात पहुँचाना । जैसे—धान कूटना, सड़क कूटना, छाती कूटना । मुहा॰—कूट कूटकर भरना = ठूँस ठूँस कर भरना । कस कस कर भरना । ठसाठस भरना । जैसे,—उसमें कूट कूटकर चालाकी भरी है ।

२. मारना । पीटना । ठोंकना

३. मिल, चक्की आदि में टाँकी से छोटे छोटे गड़ढे करना या दाँत निकालना ।

४. बैल या भैंसे का अंड़कोष कूटकर उसे बधिया करना ।