प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कुहनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कफोणि, प्रा॰, कहोणि]

१. हाथ और बाहु के जोड़ की हड़ड़ी । उ॰— किसी को चुटकी, किसी को कुहनी किसी को ठोकर निपट लड़ाका ।—नजीर (शब्द॰) ।

२. ताँबे या पितल की बनी हुई टेढ़ी नली जो हुक्के की निगाली में लगाई जाती है ।