हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कुसीद ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ कुसीदिक]

१. ब्याज पर रुपया देने की रिति । सूद । ब्याज । वुद्धि ।

२. ब्याज पर दिया हुआ धन । यौ॰—कुसीदजीवी । कुसीदपथ । कुसीदवृद्दि ।

३. रक्त चंदन ।

४. सूद या ब्याज लेनेवाला व्यक्ति । सूदखोर [को॰] ।

कुसीद ^२ वि॰ आलसी । सुस्त । अकर्मण्य [को॰] ।