प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कुल्ली ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कुल्ला]

१. मुँह को साफ करने के लिये उसमें पानी लेकर और इधर उधर हिलाकर फेंकने की क्रिया । क्रि॰ प्र॰— करना ।—होना ।

२. उतना पानी जितना एक बार मुँह में लिया जाय ।

कुल्ली ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ काकुल, मि॰ सं॰ कुन्तल] बाल । जुल्क । पट्टा । उ॰—विश्वामित्र ने आकर उस यज्ञ की रक्षा के लिये कुल्लियोंवाला राम माँगा ।—लक्षमणसिंह (शब्द॰) ।