प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कुलाल संज्ञा पुं॰ [सं॰ तुलः फा॰ कुलाल] [स्त्री॰ कुलाली]

१. मिट्टी के बरतन बनानेवाला । कुम्हार । उ॰—जैसे चक्र कुलाल का फिरता बहु दीसै । ठौर छाँड़ि कतहूँ न गया यह बिसवा बीसै ।—सुंदर॰ ग्रं॰, भा॰ २ पृ॰ ८६४ । यौ॰—कुलाल चक्र = कुम्हार का चाक ।

२. जंगली मुर्गा ।

३. उलूक । उल्लू ।