प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कुलाबा संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. लोहे का जमुरका, जिसके द्वारा किवाड़ बाजू से जकड़ा रहता है । पायजा ।

२. मछली फँसाने का काँटा ।

३. जुलाहों के करघे की वह लकड़ी जो चकवा के बीच लगी रहती है ।

४. नाली जिसमें होकर पानी निकलता हैं । मौरी ।

५. जंजीर । सिकड़ी । उ॰—रूह करें मेराज कुफर का खोलि कुलाबा । तीसों रोजा रहैं अंदर में सात रिकाबा ।—पलटू॰, पृ॰ ४३ ।