कुरान

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कुरान संज्ञा पुं॰ [अ॰ कुरान] अरबी भाषा की एक पुस्तक जो मुसलमानों का धर्मग्रंथ है । उनका विश्वास है कि ईश्वर ने इस ग्रंथ के वाक्यों को भिन्न भिन्न काल में जिबरईल के द्वारा मुहम्मद साहब के पास भेजा था । इस ग्रंथ में तीस भाग हैं जिन्हें 'पारा' कहते हैं । विशेष—मुसलमान लोग आदर के लिये कुरान के साथ 'शरीफ' 'मजीद' आदि शब्द भी जोड़ते हैं । जैसे,—पढ़त कुरान शरीफ अजब मुख बिकृत बनावत ।—प्रेमधन॰, भा॰ १, पृ॰ २० । मुहा॰—कुरान उठाना या कुरान पर हाथ रखना = कुरान की साखी देना । कुरान की कसम खाना । कुरान का जामा पहनना = अत्यंत धर्मनिष्ठ बनना ।