प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कुरबान वि॰ [अ॰]

१. जो न्यौछावर किया गया हो । जो बलिदान किया गया हो ।

२. न्यौछावर । निसार ।

३. बलि । सदका [को॰] । मुहा॰—कुरबान करना = न्योछावर करना । वारना । उ॰— चंचल चारू बिशाल विवि लोचन मोचन मान । चितबत दिशि कब देखिहौं मन को करि कुरबान ।—विश्राम (शब्द॰) । कुरबान जाना = नयोछावर होना । बलि जाना । कुरबान होना = (१) न्योछावर होना । (२) मरना । प्राण देना ।