प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कुमुदिनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. कुईं । कोईं

२. वह स्थान जहाँ कुमुद हों । उ॰—कहुँ सैवालन मध्य कुमुदिनी लगि रहि पाँतिन । —भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ४५४ । विशेष— इस शब्द के साथ 'पति' वाची शब्द जोड़ने से जो समस्त शब्द बनते हैं वे चंद्रमा का अर्थ देते हैं ।