प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कुब्ज ^१ वि॰ [सं॰] [स्त्री॰ कुब्जा ] जिसकी पीठ टेढी़ हो ।कुबडा़ ।

कुब्ज ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक राग जिसमें वायु के विकार स छाती या पीठ टढी़ होकर ऊँचा हो जाती है । यह दो प्रकार का होता है । एक में पीठ अगे की ओर और दूसरे में पीछे की और झुकती है ।

२. अपामार्ग । लहचिचिडा़ । लठजीरा ।