कुपथ
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकुपथ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. बुरा रास्ता ।
२. निषिद्ध आचरण । बुरी चाल । यौ॰—कुपतगामी = कुमार्गी । निषिद्ध आचरण का ।
कुपथ ^२ पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ कुपथ्य] वह भोजन जो स्वास्थ्य जो स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हो । उ॰—राज काज कुपथ कुसाज भोग रोग को है वेद बुध विद्या वाय बिवस बलकहीं ।—तुलसी । (शब्द॰) ।