हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कुढ़न संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ क्रुद्ध, प्रा॰ कुड्ढ]

१. वह क्रोध जो मन ही मन रहे । वह क्रोध जो भीतर ही रहे, प्रकट न किया जाय । चिढ़ ।

२. वह दुःख जो दूसरे के अनिवार्य कष्ट की देखकर हो ।